हम बात कर रहे हैं धोनी के तारणहार, CSK की बोलिंग यूनिट की जान दीपक चाहर की ,जी हाँ दोस्तों दीपक चाहर काफी लम्बे समय से चोट के कारण क्रिकेट की मुख्य धारा से दूर चल रहे थे । चोट के चलते ही वो T20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे । राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के बाद दीपक चाहर आईपीएल की तैयारी में जोरो शोरो से लगे हैं।
पिछले साल उनको स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या ने घेरा ,और फिर जांघ में तीसरे ग्रेड की चोट से उबरने में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पिछले साल उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक एकदिवसीय मैच खेला था जिसमे वो बस तीन ओवर ही फेंक पाए थे । उस मैच के बाद से उन्होंने अभी तक कोई और मैच नहीं खेला है। हालांकि अब दीपक चाहर का कहना है कि अब वो पूरी तरह से फिट हैं,और ३१ मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल से वापसी करने को तैयार हैं।
दीपक चाहर ने कहा है ” मैं अपनी फिटनेस पर पिछले तीन महीनो से काफी मेहनत कर रहा हूँ । मै पूरी तरह से फिट हूँ और आईपीएल के लिए अच्छी तैयारी कर रहा हूँ”। उन्होंने कहा ” मुझे दो चोट लगी थी। एक स्ट्रेस फ्रैक्चर था, और एक जांघ कि तीसरे ग्रेड कि चोट। दोनो ही चोट बहुत बड़ी चोट हैं। आप महीनो के लिए बाहर हो जाते हैं। चोट के बाद वापसी करने में समय लगता है,खासकर तेज गेंदबाज को “।
चाहर ने कहा ” अगर मैं एक बल्लेबाज होता तो मैं लम्बे समय तक खेलता लेकिन एक तेज गेंदबाज के रूप में जब आपको स्ट्रेस फ्रैक्चर होता है, तो वापसी करना बहुत कठिन होता है। आप अन्य गेंदबाजों को भी पीठ या कमर की चोट को लेकर संघर्ष करते हुए देख सकते हैं “।
उन्होंने कहा ” मैंने अपना अब तक का जीवन पुरे नियम से जिया है। अगर मैं पूरी तरह से अपनी इच्छानुसार गेंदबाजी कर रहा हूँ ,अगर मैं अपनी इच्छानुसार बल्लेबाजी कर रह हूँ, तो मुझे कोई नहीं रोक सकता। यही वह मूल नियम था जिसके साथ मैंने अपने करियर की शुरुवात की थी “।
अगर हम CSK की बात करें तो दीपक चाहर की वापसी उनके लिए किसी अतिरिक्त टॉनिक से कम नहीं है। महेंद्र सिंह धोनी दीपक चाहर पर काफी भरोसा जताते हैं ,वंही दीपक चाहर भी अपने गेंदबाजी के नियंत्रण से धोने के भरोसे को और मजबूत करते हैं। बोलिंग यूनिट में दीपक चाहर का शामिल हो जाना CSK के बोलिंग अटैक को और धारदार करता है। वंही दूसरी और दीपक चाहर ने बल्लेबाजी में भी काफी सुधार किया है। ऐसे में उनका CSK स्क्वाड में शामिल होना धोनी के लिए काफी राहत वाली बात है।