GJ Vs CSK IPL Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, Dream11 Team,Playing 11, Pitch Report, Injury Update

Gujrat Titans और CSK दोनों ही आईपीएल की बेहतरीन टीमों में से एक हैं। जंहा एक और महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक चार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की हैं वंही दूसरी और हार्दिक पंड्या की Gujrat Titans भी पिछले सीजन की आईपीएल विजेता टीम है। दोनों ही टीमों का संतुलन शानदार है।

GT Vs CSK की Dream11 Prediction,Fantasy Cricket Tips, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update के लिए हमारे साथ बने रहें।

टाटा आईपीएल 2023 का पहला मैच Gujrat Titans और CSK की टीमों के बीच 31 मार्च को शाम 7:30 PM शुरू होगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स के टीवी ब्राडकास्टिंग और JIO CINEMA APP पर देखा जा सकता है।

GJ Vs CSK TATA IPL 2023

टाटा आईपीएल 2023 का उद्घाटन मैच 31 मार्च को शाम 7:30 बजे GT और CSK के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीम बड़े खिलाडियों से सुसज्जित हैं। जंहा एक और धोनी की अगुवाई में CSK के पास आईपीएल का सबसे ज्यादा अनुभव है वंही दूसरी और हार्दिक के नेतृत्व में Gujrat Titans की नयी टीम युवा जोश से सराबोर है। इसी युवा जोशीली टीम ने आईपीएल 2022 का खिताब भी जीता था। ऐसे में ये मुक़ाबला काटें का होने की पूरी संभावना है।

GT Vs CSK IPL 2023 Match 1 Preview

टाटा आईपीएल 2023 का उद्घाटन मैच 31 मार्च को शाम 7:30 बजे Gujrat Titans और CSK के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हार्दिक पंड्या ,मैथयू वेड ,शुभमण गिल ,राशिद खान जैसे स्टार खिलाडियों से सजी Gujrat Titans की टीम के लिए पहले मैच को लेकर एक बुरी खबर सामने आयी है। उनकी टीम के महत्त्वपूर्ण खिलाडी डेविड मिलर पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वंही दूसरी और महेंद्र सिंह धोनी ,रविंद्र जडेजा , मोइन अली, बेन स्टॉक्स जैसे अनुभवी खिलाडियों के साथ CSK अपने पहले मैच का आगाज करने जा रही है। इस स्थति में ऐसा मालूम होता है के आईपीएल के पहले ही मैच से भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा।
गौर करने वाली बात है कि आईपीएल में अभी तक GT और CSK का मुक़ाबला सिर्फ 2 बार हुआ है क्यूंकि Gujrat Titans का जन्म ही पिछले सीजन में हुआ है। दोनों मुक़ाबलों में ही GT ने CSK को हराया है। CSK को दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

GT Vs CSK Tata IPL 2023 Match1 Details

Event NameTATA IPL 2023
Match No.1
TeamsGujrat Titans Vs Chennai Super Kings
Date and TimeFriday : March 31, 7:30 PM, IST
VanueNarendra Modi Stadium
CategoryFantasy Cricket Tips
Live StreamingStar Sports Networks and Jio Cinema App

Pitch Report

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा बेहतर है। मैच के शुरुवाती ओवर में थोड़ा स्विंग देखने को मिल सकता है नहीं तो पिच पूरी तरह से बैटिंग को शूट करता है। स्पिनर्स को पिच से मदद मिल सकती है लेकिन फिर भी ये उम्मीद की जा सकती है कि मैच हाई स्कोरिंग होगा।

GT Vs csk Tata IPL 2023 Match 1 Weather Report

31 मार्च को अहमदाबाद का मौसम अच्छा रहेगा। आसमान साफ रहेगा। हवा 13 km/hr कि गति के साथ चलेगी। दिन का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मैच में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।

GT Vs CSK Tata IPL 2023 Match 1 Injury Update

CSK के लेफ्ट Arm पेसर मुकेश चौधरी कमर में चोट की वजह से पहले मैच से बहार हो सकते हैं। अभी वह बंगलोर में रेहाब कर रहे हैं। आईपीएल के पहले मैच में मुकेश चौधरी का खेल पाना लगभग असंभव है।

GT Vs CSK Probable Playing 11

GUJRAT TITANS Playing XI Squad:

Hardik Pandya (c), Shubhman Gill, Matthew Wade(w), Alzarri Joseph, Mohammad Sami, Rashid Khan, Yash Dayal, Kane Williamson, Sai Sudarshan, Rahul Tewatia, Odean Smith.

CHENNAI SUPER KINGS Playing XI Squad:

MS Dhoni (WK)(C), Ruturaj Gaikwad, Devon Conway (WK), Moeen Ali, Ben Stokes, Ambati Rayudu, Ravindra Jadeja, Dwaine Pretorius, Deepak Chahar, Tushar Deshpande, Michel Sentenar.

GT Vs CSK Dream11 Prediction

Fantasy Cric Dream11 Tips :

महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमण गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या, प्रिटोरियस, राहुल तेवतिया, अल्ज़ारी जोसफ, राशिद खान, मोहम्मद समी, महेश तीक्ष्णा।

कप्तान – ऋतुराज गायकवाड़
उपकप्तान – शुभमन गिल

Disclaimer: This team is based on the understanding, analysis, and instinct of the writer.When selecting a team, you can use your own understanding, analysis, and instinct. But, make sure to consider what was mentioned in the input. This will help you choose the best team for the task at hand.

आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी, एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे अभी तक कोई जोड़ी नही तोड़ पाई

आईपीएल 2023 की शुरुवात 31 मार्च से होने जा रही है। हर बार की तरह इस बार भी कईं पुराने रिकॉर्ड टूटेंगे। और कईं नए रिकॉर्ड बनेंगे। लेकिन क्या आप याद कर पा रहे हैं 2016 की आईपीएल इतिहास की वो पार्टनरशिप जो आज भी बेमिसाल है।

जिसे आज भी कोई नही तोड़ पाया है। जी हां दोस्तो आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप , एक ऐसा रिकॉर्ड जो पिछले 6 आईपीएल से किसी से भी टूटा नहीं है। हम बात कर रहे हैं highest partnership in ipl की।

वैसे तो किसी भी क्रिकेट मैच में साझेदारी होना आम बात है। लेकिन आईपीएल में बड़ा रिकॉर्ड एक बड़ी जोड़ी के नाम दर्ज है।

ये कारनामा 2016 में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी ने किया था जिसे आज तक कोई चैलेंज भी नही कर पाया है। दोनो ही बल्लेबाजों ने बॉलर्स की ऐसे पिटाई की कि देखते ही देखते दूसरी टीम को मैच से बाहर कर दिया।

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी ने बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2016 में ये पारी खेली थी। जिसमे दोनो बल्लेबाजों ने मिलकर 229 रन की पार्टनरशिप की थी। जिसमे दोनो की खिलाड़ियों ने शानदार बैटिंग की थी।दोनो बल्लेबाजों ने इस मैच में शतक लगाया था।

जिसमे दोनो बल्लेबाजों ने 15 चौके और 20 छक्के लगाए थे। जिसकी बदौलत आरसीबी ने 3 विकेट खोकर 248 रन बनाए थे। जिसके जवाब में प्रतिद्वंदी टीम 104 रन ही बना सकी थी।

आईपीएल के इतिहास में ये साझेदारी आज भी अजेय है। 2016 से लेकर आज तक एक से बढ़ के बड़े खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई भी इस रिकॉर्ड को नही तोड़ पाया है।देखते हैं क्या इस बार कोई जोड़ी ipl highest partnership बना पाती है।

T20 का बादशाह, वन डे मैच की सीरीज में खराब फॉर्म का हुआ शिकार

सूर्य कुमार यादव T20 क्रिकेट का एक ऐसा नाम जिससे मैदान पर आते ही बड़े से बड़ा बॉलर ये भी नही सोच पाता के अब उसे गेंद कान्हा फेंकनी है। जिस बल्लेबाज ने अपने T20 के छोटे से कैरियर में बड़े बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं, वही बल्लेबाज आज वन डे कैरियर में लड़खड़ाता दिखाई दे रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 3 वन डे मैचों की सीरीज में सूर्य कुमार यादव बुरी तरह फेल साबित हुऐ हैं। वो तीनो ही मैचों में गोल्डन डक बनाकर आज सुर्खियों में हैं। वो तीनो मैचों में अपना खाता भी नहीं खोल पाए जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।

सूर्या के ऐसे परफॉर्मेंस की वजह से भारत इस सीरीज को 2-1 से हार चुका है। अगर सूर्या अपने T20 के लहजे में बैटिंग करते तो शायद आज ये सीरीज भारत की झोली में होती।

हालाकि किसी भारतीय बल्लेबाज के साथ ऐसा वाकया पहली बार नहीं हुआ है,पूर्व में भी ऐसा कईं बार हो चुका है, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ भी ऐसा हो चुका है वो भी लगातार तीन मैचों में शून्य पर आउट हो चुके है।

हमारे क्रिकेट प्रेमी भाइयों को यह समझना चाहिए के उतार चढ़ाव जिंदगी का नियम है।अगर सचिन तेंदुलकर के साथ ऐसा हो सकता है तो किसी के साथ भी हो सकता है।

किसी भी क्रिकेटर की फॉर्म तो आनी जानी चीज है। बुरे वक्त को भुला के आगे बढ़ना होता है।और हमे पूरा विश्वास है के सूर्य कुमार यादव भी ऐसा ही करने वाले हैं। वो बहुत ही सक्षम बल्लेबाज हैं ,हमे उन पर नाज है।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा के तारणहार के बिना क्या होगी राह आसान

आईपीएल का आगाज 31 मार्च को होने जा रहा है। ऐसे में मुंबई इंडियंस छठी बार इस खिताब को अपने नाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। इस बार मुंबई इंडियंस के साथ 2 बड़े क्रिकेट स्टार जुड़े हैं । जिनके टीम में होने से टीम का बॉलिंग डिपार्टमेंट काफी बेहतर महसूस कर रहा होगा।

इस बार टीम में कैमरन ग्रीन और जोफ्रा आर्चर जैसे स्टार बॉलर को शामिल किया गया है। लेकिन क्या इनके आ जाने से जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी हो जाएगी, ऐसा अभी कह पाना थोड़ा मुश्किल होगा।

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस पर सबकी नजरें गड़ी हुई हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है।

अभी तक मुंबई इंडियंस की इस कामयाबी का राज इनका टीम बैलेंस रहा है। चाहे बैटिंग यूनिट हो या बॉलिंग यूनिट, दोनो ही डिपार्टमेंट में एक से एक बड़ा नाम मुंबई इंडियंस में शामिल रहा है।

टीम को बेहतरीन शुरुवात देने के लिए रोहित शर्मा ,मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज ,और बाद में किसी भी स्थिति को सम्हालने के लिए पोलार्ड जैसे हीटर भी मुंबई इंडियंस में मौजूद रहे हैं। टीम के बॉलिंग यूनिट में बॉलिंग यूनिट की जान जसप्रीत बुमराह ,मैच को किसी सिचुएशन से निकलने में सक्षम रहे हैं।

लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस को खुद सम्हालना होगा क्योंकि इस बार ना तो पोलार्ड जैसा हार्ड हीटर बल्लेबाज उनके पास है और ना ही जसप्रीत बुमराह जैसा बॉलर।

क्योंकि पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल कर लिया है।और जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण पूरे आईपीएल सीजन से बाहर रहेंगे।

ऐसे में ये देखना होगा कि ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा अपने नए युवा खिलाड़ियों के साथ टीम को कैसे आसमान की ऊंचाई तक पहुंचाते है। हालाकि उनका ये सफर देखने लायक होगा।

RCB का वो सच जिसकी वजह से IPL ट्रॉफी जितने का सपना,सपना ही रह गया

आईपीएल के अभी तक 15 संस्करण पूरे हो चुके हैं लेकिन RCB अभी तक एक बार भी आईपीएल की विजेता टीम नही बन पाई है। इससे ज्यादा दुखद विषय आरसीबी फैन्स के लिए कुछ और हो ही नही सकता है। हर बार टीम में एक से बढ़ के एक धुरंधर खिलाड़ी होता लेकिन रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं। Ipl point table में हमेशा आरसीबी निचले स्तर पर ही होती है।

आईपीएल की शुरुवात होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है।आईपीएल का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाना है। इस बार भी विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे।

हर बार की भांति इस बार भी आरसीबी अपनी जीत का सूखा खत्म करने के इरादे से उतरेगी। टीम से पूर्व में जुड़े एक महान खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल ना जीत पाने का सच सबके सामने ला दिया है।

आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी क्रिश गेल ने इस विषय पर बड़ा खुलासा किया है। गेल ने jio cinema से बात करते हुए बताया है कि टीम का फोकस हर बार सिर्फ 2, 3 खिलाड़ियों पर ही रहता है ,टीम उन विशेष खिलाड़ियों के औरा से बाहर ही नही निकल पाती है।

टीम के बाकी खिलाड़ी टीम से खुद को कनेक्ट ही महसूस नहीं कर पाते। यही कारण है की टीम अभी तक ट्रॉफी नही जीत पाई है।

आईपीएल के चौथे सीजन में क्रिश गेल आरसीबी से जुड़े थे। 2011 से 2017 तक गेल आरसीबी के लिए खेले। अपनी आतिशी बल्लेबाजी से गेल ने काफी मैच आरसीबी को एकतरफा जिताएं थे।

Women’s IPL [IPLW] Points Table 2023

TeamMatchWon LostNet RRPointsLast Five Match
MI (🏆)862+1.71112W L L W W
DC 862+1.85612W W L W W
UPW844-0.2008L W W L L
GG826-2.2204 L L W L L
RCB826-1.1374L W W L L

IPL Point Table 2022

TeamMatchWonLostNet RRPointsLast Five Match
GT14104+0.31620L W W L L
RR1495+0.29818W W L W L
LSG1495+0.25118W L L W W
RCB1486-0.25316W L W W L
DC1477+0.20414L W W L W
PBKS1477+0.12614W L W L W
KKR1468+0.14612L W W L W
SRH1468-0.37912L W L L L
CSK14410-0.2038L L L W L
MI14410-0.5068W L W L W

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल को मिला दमदार कप्तान।

ऋषभ पंत के एक्सिडेंट के बाद दिल्ली कैपिटल के लिए कप्तानी का संकट पैदा हो गया था । लेकिन अब ऐसा लगता है कि दिल्ली कैपिटल की तलाश पूरी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल की कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। भारत के शानदार स्पिनर और बल्लेबाज अक्षर पटेल बतौर उपकप्तान दिल्ली कैपिटल की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत का दिसंबर में एक्सिडेंट हो गया था।जिसके कारण वो आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, इसके चलते दिल्ली कैपिटल की टीम को एक बेहद अनुभवी कप्तान की जरूरत थी।ऐसे में टीम को डेविड वार्नर जैसा कप्तान मिलना ,मैनेजमेंट द्वारा किया गया एक अच्छा फैसला होगा ,डेविड वार्नर इससे पहले भी सनराइजर हैदराबाद के कप्तान रह चुके हैं।सनराइजर्स हैदराबाद वर्ष 2016 में डेविड वार्नर के नेतृत्व में आईपीएल की विजेता टीम भी रह चुकी है। सनराइजर हैदराबाद को छोड़ने के बाद डेविड वार्नर ने दिल्ली कैपिटल को ज्वाइन कर लिया था।उन्हे फ्रेंचाइजी ने 6•25 करोड़ में खरीदा था।

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल एक अप्रैल को लखनऊ में लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स से भिड़कर आईपीएल 2023 का आगाज करेगी। वार्नर एक शानदार बल्लेबाज हैं ,उन्होंने आईपीएल 2022 में 12 मैचों में 48 के औसत के साथ 150 के स्ट्राइक रेट से 432 रन बनाए थे।

डेविड वार्नर ने अब तक आईपीएल में कुल 162 पारियां खेली हैं।जिसमे उन्होंने 140.69 के स्ट्राइक रेट के साथ 5881 रन बनाए हैं।जिसमे 55 अर्ध शतक और 4 शतक शामिल हैं। आईपीएल में उन्होंने अब तक 578 चौके और 215 छक्के लगाए हैं,उनका आईपीएल का अधिकतम स्कोर 126 है।

आपको बता दें की दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत का दिल्ली से देहरादून जाते समय कार एक्सिडेंट हो गया था,जिसमे उनको काफी सीरियस इंजरी हो गया था।जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि वो ये आईपीएल नही खेल पाएंगे।

लेकिन दोस्तो ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वार्नर जैसा आईपीएल विनर कप्तान दिल्ली कैपिटल की टीम की कमान अगर सम्हाल लेता है तो विपक्षी टीमों को सावधान रहने की जरूरत है।क्योंकि अगर डेविड वार्नर का बल्ला बोला तो फिर वो किसी भी टीम को बक्शेंगे नही।ऐसा ही आईपीएल परफॉर्मेंस हम पहले भी देख चुके हैं।ये इस बार भी अगर हो गया तो कोई नई बात नही होगी।

IPL 2023:धोनी की टीम के लिए आयी राहत की खबर,टीम में हो गयी सबसे विश्वसनीय गेंदबाज की वापसी

हम बात कर रहे हैं धोनी के तारणहार, CSK की बोलिंग यूनिट की जान दीपक चाहर की ,जी हाँ दोस्तों दीपक चाहर काफी लम्बे समय से चोट के कारण क्रिकेट की मुख्य धारा से दूर चल रहे थे । चोट के चलते ही वो T20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे । राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के बाद दीपक चाहर आईपीएल की तैयारी में जोरो शोरो से लगे हैं।

पिछले साल उनको स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या ने घेरा ,और फिर जांघ में तीसरे ग्रेड की चोट से उबरने में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पिछले साल उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक एकदिवसीय मैच खेला था जिसमे वो बस तीन ओवर ही फेंक पाए थे । उस मैच के बाद से उन्होंने अभी तक कोई और मैच नहीं खेला है। हालांकि अब दीपक चाहर का कहना है कि अब वो पूरी तरह से फिट हैं,और ३१ मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल से वापसी करने को तैयार हैं।

दीपक चाहर ने कहा है ” मैं अपनी फिटनेस पर पिछले तीन महीनो से काफी मेहनत कर रहा हूँ । मै पूरी तरह से फिट हूँ और आईपीएल के लिए अच्छी तैयारी कर रहा हूँ”। उन्होंने कहा ” मुझे दो चोट लगी थी। एक स्ट्रेस फ्रैक्चर था, और एक जांघ कि तीसरे ग्रेड कि चोट। दोनो ही चोट बहुत बड़ी चोट हैं। आप महीनो के लिए बाहर हो जाते हैं। चोट के बाद वापसी करने में समय लगता है,खासकर तेज गेंदबाज को “।

चाहर ने कहा ” अगर मैं एक बल्लेबाज होता तो मैं लम्बे समय तक खेलता लेकिन एक तेज गेंदबाज के रूप में जब आपको स्ट्रेस फ्रैक्चर होता है, तो वापसी करना बहुत कठिन होता है। आप अन्य गेंदबाजों को भी पीठ या कमर की चोट को लेकर संघर्ष करते हुए देख सकते हैं “।

उन्होंने कहा ” मैंने अपना अब तक का जीवन पुरे नियम से जिया है। अगर मैं पूरी तरह से अपनी इच्छानुसार गेंदबाजी कर रहा हूँ ,अगर मैं अपनी इच्छानुसार बल्लेबाजी कर रह हूँ, तो मुझे कोई नहीं रोक सकता। यही वह मूल नियम था जिसके साथ मैंने अपने करियर की शुरुवात की थी “।

अगर हम CSK की बात करें तो दीपक चाहर की वापसी उनके लिए किसी अतिरिक्त टॉनिक से कम नहीं है। महेंद्र सिंह धोनी दीपक चाहर पर काफी भरोसा जताते हैं ,वंही दीपक चाहर भी अपने गेंदबाजी के नियंत्रण से धोने के भरोसे को और मजबूत करते हैं। बोलिंग यूनिट में दीपक चाहर का शामिल हो जाना CSK के बोलिंग अटैक को और धारदार करता है। वंही दूसरी और दीपक चाहर ने बल्लेबाजी में भी काफी सुधार किया है। ऐसे में उनका CSK स्क्वाड में शामिल होना धोनी के लिए काफी राहत वाली बात है।