मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा के तारणहार के बिना क्या होगी राह आसान

आईपीएल का आगाज 31 मार्च को होने जा रहा है। ऐसे में मुंबई इंडियंस छठी बार इस खिताब को अपने नाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। इस बार मुंबई इंडियंस के साथ 2 बड़े क्रिकेट स्टार जुड़े हैं । जिनके टीम में होने से टीम का बॉलिंग डिपार्टमेंट काफी बेहतर महसूस कर रहा होगा।

इस बार टीम में कैमरन ग्रीन और जोफ्रा आर्चर जैसे स्टार बॉलर को शामिल किया गया है। लेकिन क्या इनके आ जाने से जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी हो जाएगी, ऐसा अभी कह पाना थोड़ा मुश्किल होगा।

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस पर सबकी नजरें गड़ी हुई हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है।

अभी तक मुंबई इंडियंस की इस कामयाबी का राज इनका टीम बैलेंस रहा है। चाहे बैटिंग यूनिट हो या बॉलिंग यूनिट, दोनो ही डिपार्टमेंट में एक से एक बड़ा नाम मुंबई इंडियंस में शामिल रहा है।

टीम को बेहतरीन शुरुवात देने के लिए रोहित शर्मा ,मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज ,और बाद में किसी भी स्थिति को सम्हालने के लिए पोलार्ड जैसे हीटर भी मुंबई इंडियंस में मौजूद रहे हैं। टीम के बॉलिंग यूनिट में बॉलिंग यूनिट की जान जसप्रीत बुमराह ,मैच को किसी सिचुएशन से निकलने में सक्षम रहे हैं।

लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस को खुद सम्हालना होगा क्योंकि इस बार ना तो पोलार्ड जैसा हार्ड हीटर बल्लेबाज उनके पास है और ना ही जसप्रीत बुमराह जैसा बॉलर।

क्योंकि पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल कर लिया है।और जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण पूरे आईपीएल सीजन से बाहर रहेंगे।

ऐसे में ये देखना होगा कि ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा अपने नए युवा खिलाड़ियों के साथ टीम को कैसे आसमान की ऊंचाई तक पहुंचाते है। हालाकि उनका ये सफर देखने लायक होगा।

RCB का वो सच जिसकी वजह से IPL ट्रॉफी जितने का सपना,सपना ही रह गया

आईपीएल के अभी तक 15 संस्करण पूरे हो चुके हैं लेकिन RCB अभी तक एक बार भी आईपीएल की विजेता टीम नही बन पाई है। इससे ज्यादा दुखद विषय आरसीबी फैन्स के लिए कुछ और हो ही नही सकता है। हर बार टीम में एक से बढ़ के एक धुरंधर खिलाड़ी होता लेकिन रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं। Ipl point table में हमेशा आरसीबी निचले स्तर पर ही होती है।

आईपीएल की शुरुवात होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है।आईपीएल का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाना है। इस बार भी विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे।

हर बार की भांति इस बार भी आरसीबी अपनी जीत का सूखा खत्म करने के इरादे से उतरेगी। टीम से पूर्व में जुड़े एक महान खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल ना जीत पाने का सच सबके सामने ला दिया है।

आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी क्रिश गेल ने इस विषय पर बड़ा खुलासा किया है। गेल ने jio cinema से बात करते हुए बताया है कि टीम का फोकस हर बार सिर्फ 2, 3 खिलाड़ियों पर ही रहता है ,टीम उन विशेष खिलाड़ियों के औरा से बाहर ही नही निकल पाती है।

टीम के बाकी खिलाड़ी टीम से खुद को कनेक्ट ही महसूस नहीं कर पाते। यही कारण है की टीम अभी तक ट्रॉफी नही जीत पाई है।

आईपीएल के चौथे सीजन में क्रिश गेल आरसीबी से जुड़े थे। 2011 से 2017 तक गेल आरसीबी के लिए खेले। अपनी आतिशी बल्लेबाजी से गेल ने काफी मैच आरसीबी को एकतरफा जिताएं थे।

Women’s IPL [IPLW] Points Table 2023

TeamMatchWon LostNet RRPointsLast Five Match
MI (🏆)862+1.71112W L L W W
DC 862+1.85612W W L W W
UPW844-0.2008L W W L L
GG826-2.2204 L L W L L
RCB826-1.1374L W W L L

IPL Point Table 2022

TeamMatchWonLostNet RRPointsLast Five Match
GT14104+0.31620L W W L L
RR1495+0.29818W W L W L
LSG1495+0.25118W L L W W
RCB1486-0.25316W L W W L
DC1477+0.20414L W W L W
PBKS1477+0.12614W L W L W
KKR1468+0.14612L W W L W
SRH1468-0.37912L W L L L
CSK14410-0.2038L L L W L
MI14410-0.5068W L W L W