मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा के तारणहार के बिना क्या होगी राह आसान

आईपीएल का आगाज 31 मार्च को होने जा रहा है। ऐसे में मुंबई इंडियंस छठी बार इस खिताब को अपने नाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। इस बार मुंबई इंडियंस के साथ 2 बड़े क्रिकेट स्टार जुड़े हैं । जिनके टीम में होने से टीम का बॉलिंग डिपार्टमेंट काफी बेहतर महसूस कर रहा होगा।

इस बार टीम में कैमरन ग्रीन और जोफ्रा आर्चर जैसे स्टार बॉलर को शामिल किया गया है। लेकिन क्या इनके आ जाने से जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी हो जाएगी, ऐसा अभी कह पाना थोड़ा मुश्किल होगा।

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस पर सबकी नजरें गड़ी हुई हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है।

अभी तक मुंबई इंडियंस की इस कामयाबी का राज इनका टीम बैलेंस रहा है। चाहे बैटिंग यूनिट हो या बॉलिंग यूनिट, दोनो ही डिपार्टमेंट में एक से एक बड़ा नाम मुंबई इंडियंस में शामिल रहा है।

टीम को बेहतरीन शुरुवात देने के लिए रोहित शर्मा ,मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज ,और बाद में किसी भी स्थिति को सम्हालने के लिए पोलार्ड जैसे हीटर भी मुंबई इंडियंस में मौजूद रहे हैं। टीम के बॉलिंग यूनिट में बॉलिंग यूनिट की जान जसप्रीत बुमराह ,मैच को किसी सिचुएशन से निकलने में सक्षम रहे हैं।

लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस को खुद सम्हालना होगा क्योंकि इस बार ना तो पोलार्ड जैसा हार्ड हीटर बल्लेबाज उनके पास है और ना ही जसप्रीत बुमराह जैसा बॉलर।

क्योंकि पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल कर लिया है।और जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण पूरे आईपीएल सीजन से बाहर रहेंगे।

ऐसे में ये देखना होगा कि ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा अपने नए युवा खिलाड़ियों के साथ टीम को कैसे आसमान की ऊंचाई तक पहुंचाते है। हालाकि उनका ये सफर देखने लायक होगा।

RCB का वो सच जिसकी वजह से IPL ट्रॉफी जितने का सपना,सपना ही रह गया

आईपीएल के अभी तक 15 संस्करण पूरे हो चुके हैं लेकिन RCB अभी तक एक बार भी आईपीएल की विजेता टीम नही बन पाई है। इससे ज्यादा दुखद विषय आरसीबी फैन्स के लिए कुछ और हो ही नही सकता है। हर बार टीम में एक से बढ़ के एक धुरंधर खिलाड़ी होता लेकिन रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं। Ipl point table में हमेशा आरसीबी निचले स्तर पर ही होती है।

आईपीएल की शुरुवात होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है।आईपीएल का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाना है। इस बार भी विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे।

हर बार की भांति इस बार भी आरसीबी अपनी जीत का सूखा खत्म करने के इरादे से उतरेगी। टीम से पूर्व में जुड़े एक महान खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल ना जीत पाने का सच सबके सामने ला दिया है।

आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी क्रिश गेल ने इस विषय पर बड़ा खुलासा किया है। गेल ने jio cinema से बात करते हुए बताया है कि टीम का फोकस हर बार सिर्फ 2, 3 खिलाड़ियों पर ही रहता है ,टीम उन विशेष खिलाड़ियों के औरा से बाहर ही नही निकल पाती है।

टीम के बाकी खिलाड़ी टीम से खुद को कनेक्ट ही महसूस नहीं कर पाते। यही कारण है की टीम अभी तक ट्रॉफी नही जीत पाई है।

आईपीएल के चौथे सीजन में क्रिश गेल आरसीबी से जुड़े थे। 2011 से 2017 तक गेल आरसीबी के लिए खेले। अपनी आतिशी बल्लेबाजी से गेल ने काफी मैच आरसीबी को एकतरफा जिताएं थे।

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल को मिला दमदार कप्तान।

ऋषभ पंत के एक्सिडेंट के बाद दिल्ली कैपिटल के लिए कप्तानी का संकट पैदा हो गया था । लेकिन अब ऐसा लगता है कि दिल्ली कैपिटल की तलाश पूरी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल की कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। भारत के शानदार स्पिनर और बल्लेबाज अक्षर पटेल बतौर उपकप्तान दिल्ली कैपिटल की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत का दिसंबर में एक्सिडेंट हो गया था।जिसके कारण वो आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, इसके चलते दिल्ली कैपिटल की टीम को एक बेहद अनुभवी कप्तान की जरूरत थी।ऐसे में टीम को डेविड वार्नर जैसा कप्तान मिलना ,मैनेजमेंट द्वारा किया गया एक अच्छा फैसला होगा ,डेविड वार्नर इससे पहले भी सनराइजर हैदराबाद के कप्तान रह चुके हैं।सनराइजर्स हैदराबाद वर्ष 2016 में डेविड वार्नर के नेतृत्व में आईपीएल की विजेता टीम भी रह चुकी है। सनराइजर हैदराबाद को छोड़ने के बाद डेविड वार्नर ने दिल्ली कैपिटल को ज्वाइन कर लिया था।उन्हे फ्रेंचाइजी ने 6•25 करोड़ में खरीदा था।

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल एक अप्रैल को लखनऊ में लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स से भिड़कर आईपीएल 2023 का आगाज करेगी। वार्नर एक शानदार बल्लेबाज हैं ,उन्होंने आईपीएल 2022 में 12 मैचों में 48 के औसत के साथ 150 के स्ट्राइक रेट से 432 रन बनाए थे।

डेविड वार्नर ने अब तक आईपीएल में कुल 162 पारियां खेली हैं।जिसमे उन्होंने 140.69 के स्ट्राइक रेट के साथ 5881 रन बनाए हैं।जिसमे 55 अर्ध शतक और 4 शतक शामिल हैं। आईपीएल में उन्होंने अब तक 578 चौके और 215 छक्के लगाए हैं,उनका आईपीएल का अधिकतम स्कोर 126 है।

आपको बता दें की दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत का दिल्ली से देहरादून जाते समय कार एक्सिडेंट हो गया था,जिसमे उनको काफी सीरियस इंजरी हो गया था।जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि वो ये आईपीएल नही खेल पाएंगे।

लेकिन दोस्तो ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वार्नर जैसा आईपीएल विनर कप्तान दिल्ली कैपिटल की टीम की कमान अगर सम्हाल लेता है तो विपक्षी टीमों को सावधान रहने की जरूरत है।क्योंकि अगर डेविड वार्नर का बल्ला बोला तो फिर वो किसी भी टीम को बक्शेंगे नही।ऐसा ही आईपीएल परफॉर्मेंस हम पहले भी देख चुके हैं।ये इस बार भी अगर हो गया तो कोई नई बात नही होगी।

IPL 2023 में एक बार फिर Title जीतने उतरेगी हार्दिक की सेना ,आइये जानते हैं Gujrat Titans का पूरा Schedule

हर वर्ष की तरह इस बार भी क्रिकेट के महाकुम्भ आईपीएल की शुरुवात 31 मार्च से होने वाली है। आईपीएल की सबसे नई टीम और पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटन इस बार भी ख़िताब जीतने की रेस में काफी आगे मानी जा रही है।
ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्यूंकि इस टीम का Overall बैलेंस काफी मजबूत है।टीम इंडिया की शान हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन के महत्वपूर्ण स्तम्भ शुभमन गिल, डेविड मिलर, और राशिद खान हैं । ये सभी खिलाडी अपने अपने जोन में सबसे माहिर खिलाडी हैं। आइये इन पर नजदीकी से नजर डालते हैं।

गुजरात टाइटन के चार मजबूत स्तम्भ

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या को भारत के संभावित भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।जब से उन्होंने गुजरात टाइटन की कमान संभाली है उनका प्रदर्शन भी तब से बहुत बेहतरीन हो गया है , चाहे हम बोलिंग परफॉरमेंस की बात करे चाहे बेटिंग की ,या फिर कप्तानी की , तीनो ही स्थति में हार्दिक पण्ड्या का आत्मविश्वास सातवे आसमान में है। ऐसे में आईपीएल 2023 में उनसे निपटना दूसरी टीमों के लिए आसान नहीं होगा।

शुभमन गिल

शुभमन गिल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने बल्लेबाजी के 3नो फॉर्मेट में शतक लगाकर ये साबित कर दिया है की उनका बल्लेबाजी कौशल आला दर्जे का है। उनके जैसे बल्लेबाज की आज भारत को सबसे ज्यादा जरुरत है। पिछले वर्ष आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस बार भी शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं। ऐसे में वो बाकि टीमों के लिए बड़ी समस्या साबित हो सकते हैं।

डेविड मिलर

दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में विख्यात हैं । T20 फॉर्मेट में उनके जैसा बल्लेबाज बहुत कम देखने को मिलता है। डेविड मिलर आईपीएल के सबसे अनुभवी खिलाडियों में से एक हैं। अब तक के आईपीएल संस्करणों में सबसे सफल बल्लेबाजो में उनको गिनती होती है। अपने बल्लेबाजी कौशल से कभी भी वो हारा हुआ मैच जिताने की क्षमता रखते हैं।

राशिद खान

राशिद खान एक ऐसा नाम है जो अपनी गेंदबाजी के दम पर किसी भी वक़्त मैच को पलटने की क्षमता रखता है। दुनिया के सबसे खतरनाक बॉलर राशिद खान आईपीएल के पिछले सीजन में भी अपनी लाजवाब स्पिन का जलवा हम सबको दिखा चुके हैं। ऐसे में सभी टीमों को उनसे सावधान रहने की जरुरत है।

गुजरात टाइटन का IPL Schedule 2023

1) 31 मार्च, गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स,
प्लेग्राउंड अहमदाबाद

2) 04 अप्रैल, दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस
प्लेग्राउंड -दिल्ली

3) 09 अप्रैल, गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
प्लेग्राउंड -अहमदाबाद

4) 13 अप्रैल, पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस
प्लेग्राउंड- मोहाली

5) 16 अप्रैल, गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स
प्लेग्राउंड -अहमदाबाद

6) 22 अप्रैल, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस
प्लेग्राउंड- लखनऊ

7) 25 अप्रैल, गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस
प्लेग्राउंड- अहमदाबाद

8) 29 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस
प्लेग्राउंड- कोलकाता

9) 02 मई, गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
प्लेग्राउंड -अहमदाबाद

10) 05 मई, राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस
प्लेग्राउंड- जयपुर

11) 07 मई, गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
प्लेग्राउंड -अहमदाबाद

12) 12 मई, मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस
प्लेग्राउंड- मुंबई

13) 15 मई, गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
प्लेग्राउंड- अहमदाबाद

14) 21 मई, रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस
प्लेग्राउंड -बेंगलोर