हर वर्ष की तरह इस बार भी क्रिकेट के महाकुम्भ आईपीएल की शुरुवात 31 मार्च से होने वाली है। आईपीएल की सबसे नई टीम और पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटन इस बार भी ख़िताब जीतने की रेस में काफी आगे मानी जा रही है।
ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्यूंकि इस टीम का Overall बैलेंस काफी मजबूत है।टीम इंडिया की शान हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन के महत्वपूर्ण स्तम्भ शुभमन गिल, डेविड मिलर, और राशिद खान हैं । ये सभी खिलाडी अपने अपने जोन में सबसे माहिर खिलाडी हैं। आइये इन पर नजदीकी से नजर डालते हैं।
गुजरात टाइटन के चार मजबूत स्तम्भ
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या को भारत के संभावित भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।जब से उन्होंने गुजरात टाइटन की कमान संभाली है उनका प्रदर्शन भी तब से बहुत बेहतरीन हो गया है , चाहे हम बोलिंग परफॉरमेंस की बात करे चाहे बेटिंग की ,या फिर कप्तानी की , तीनो ही स्थति में हार्दिक पण्ड्या का आत्मविश्वास सातवे आसमान में है। ऐसे में आईपीएल 2023 में उनसे निपटना दूसरी टीमों के लिए आसान नहीं होगा।
शुभमन गिल
शुभमन गिल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने बल्लेबाजी के 3नो फॉर्मेट में शतक लगाकर ये साबित कर दिया है की उनका बल्लेबाजी कौशल आला दर्जे का है। उनके जैसे बल्लेबाज की आज भारत को सबसे ज्यादा जरुरत है। पिछले वर्ष आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस बार भी शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं। ऐसे में वो बाकि टीमों के लिए बड़ी समस्या साबित हो सकते हैं।
डेविड मिलर
दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में विख्यात हैं । T20 फॉर्मेट में उनके जैसा बल्लेबाज बहुत कम देखने को मिलता है। डेविड मिलर आईपीएल के सबसे अनुभवी खिलाडियों में से एक हैं। अब तक के आईपीएल संस्करणों में सबसे सफल बल्लेबाजो में उनको गिनती होती है। अपने बल्लेबाजी कौशल से कभी भी वो हारा हुआ मैच जिताने की क्षमता रखते हैं।
राशिद खान
राशिद खान एक ऐसा नाम है जो अपनी गेंदबाजी के दम पर किसी भी वक़्त मैच को पलटने की क्षमता रखता है। दुनिया के सबसे खतरनाक बॉलर राशिद खान आईपीएल के पिछले सीजन में भी अपनी लाजवाब स्पिन का जलवा हम सबको दिखा चुके हैं। ऐसे में सभी टीमों को उनसे सावधान रहने की जरुरत है।
गुजरात टाइटन का IPL Schedule 2023
1) 31 मार्च, गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स,
प्लेग्राउंड अहमदाबाद
2) 04 अप्रैल, दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस
प्लेग्राउंड -दिल्ली
3) 09 अप्रैल, गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
प्लेग्राउंड -अहमदाबाद
4) 13 अप्रैल, पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस
प्लेग्राउंड- मोहाली
5) 16 अप्रैल, गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स
प्लेग्राउंड -अहमदाबाद
6) 22 अप्रैल, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस
प्लेग्राउंड- लखनऊ
7) 25 अप्रैल, गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस
प्लेग्राउंड- अहमदाबाद
8) 29 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस
प्लेग्राउंड- कोलकाता
9) 02 मई, गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
प्लेग्राउंड -अहमदाबाद
10) 05 मई, राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस
प्लेग्राउंड- जयपुर
11) 07 मई, गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
प्लेग्राउंड -अहमदाबाद
12) 12 मई, मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस
प्लेग्राउंड- मुंबई
13) 15 मई, गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
प्लेग्राउंड- अहमदाबाद
14) 21 मई, रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस
प्लेग्राउंड -बेंगलोर