आईपीएल के अभी तक 15 संस्करण पूरे हो चुके हैं लेकिन RCB अभी तक एक बार भी आईपीएल की विजेता टीम नही बन पाई है। इससे ज्यादा दुखद विषय आरसीबी फैन्स के लिए कुछ और हो ही नही सकता है। हर बार टीम में एक से बढ़ के एक धुरंधर खिलाड़ी होता लेकिन रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं। Ipl point table में हमेशा आरसीबी निचले स्तर पर ही होती है।
आईपीएल की शुरुवात होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है।आईपीएल का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाना है। इस बार भी विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे।
हर बार की भांति इस बार भी आरसीबी अपनी जीत का सूखा खत्म करने के इरादे से उतरेगी। टीम से पूर्व में जुड़े एक महान खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल ना जीत पाने का सच सबके सामने ला दिया है।
आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी क्रिश गेल ने इस विषय पर बड़ा खुलासा किया है। गेल ने jio cinema से बात करते हुए बताया है कि टीम का फोकस हर बार सिर्फ 2, 3 खिलाड़ियों पर ही रहता है ,टीम उन विशेष खिलाड़ियों के औरा से बाहर ही नही निकल पाती है।
टीम के बाकी खिलाड़ी टीम से खुद को कनेक्ट ही महसूस नहीं कर पाते। यही कारण है की टीम अभी तक ट्रॉफी नही जीत पाई है।
आईपीएल के चौथे सीजन में क्रिश गेल आरसीबी से जुड़े थे। 2011 से 2017 तक गेल आरसीबी के लिए खेले। अपनी आतिशी बल्लेबाजी से गेल ने काफी मैच आरसीबी को एकतरफा जिताएं थे।